Saturday, January 25, 2020

नई टियागो, सैंट्रो, सिलेरियो... जानें, किसका माइलेज ज्यादा? January 25, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स ने हाल में का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। नई स्टाइलिंग के साथ आई अपडेटेड टियागो में बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। बीएस6 इंजन वाली नई टियागो के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स का माइलेज बीएस4 वर्जन के मुकाबले 4 किलोमीटर कम है। ARAI (ऑटोमोटिव रिचर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार, के मैन्युअल गियरबॉक्स वेरियंट का माइलेज 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। मार्केट में नई टियागो का मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो से है। ये चारों कारें बीएस6 इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन चारों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। यहां दिए गए आंकड़े पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के आधार पर हैं। नई टियागो, सैंट्रो, वैगनआर और सिलेरियो का माइलेज और कीमत
कार माइलेज कीमत
टाटा टियागो फेसलिफ्ट 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर 4.60-6.10 लाख
ह्यूंदै सैंट्रो 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर 4.57-5.78 लाख
मारुति वैगनआर 20.52/21.79 4.42-5.44 लाख
मारुति सिलेरियो 21.63 4.41-5.46 लाख
बता दें कि यहां दिए गए माइलेज के आंकड़े ARAI के अनुसार और कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। मारुति वैगनआर दो पेट्रोल इंजन (1-लीटर और 1.2-लीटर) में आती है। 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज छोटे इंजन और 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज बड़े यानी 1.2-लीटर वाले इंजन का है। इन चारों कारों की बात करें, तो सबसे ज्यादा माइलेज 1-लीटर इंजन वाली मारुति वैगनआर का है, जबकि नई टियागो का माइलेज सबसे कम है। नई टियागो का पावर नई में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन 84hp का पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के अलावा 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment