Saturday, January 25, 2020

नए अवतार में आई Maruti Suzuki Ciaz, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 24, 2020 at 10:15PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी पॉप्युलर कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार का BS6 वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह कंपनी की 11वीं कार है जो BS6 लाइन अप में शामिल हुई है। BS6 इंजन के साथ आने वाली Ciaz की कीमत 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस कार का Ciaz S यानी स्पोर्ट्स वेरियंट भी लॉन्च किया है। कार का स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है। पावर कार के BS6 अवतार को 105hp, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है। यह इंजन स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस इंजन का इस्तेमाल Maruti Suzuki Ertiga और XL6 में भी किया जाता है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल फेसलिफ्ट में भी किया जाएगा। कितनी बढ़ी कीमत BS6 Ciaz के सभी वेरियंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कार का सिग्मा MT वेरियंट अब 8.31 लाख में खरीदा जा सकता है जो पहले 8.19 लाख रुपये में आता था। डेल्टा MT वेरियंट 8.93 लाख रुपये में आता है। जीटा MT वेरियंट अब 9.70 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। अल्फा MT और डेल्टा AT वेरियंट 9.97 रुपये में मिलेगा। जीटा AT की कीमत 22 हजार रुपये बढ़ गई है जिसके बाद इसे 10.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। अल्फा AT वेरियंट 11.09 लाख रुपये में मिलेगा। कार कार स्पोर्ट्स MT वेरियंट 10.08 लाख रुपये में मिलेगा। इन इंजन को नहीं मिलेगा BS6 अपग्रेड कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर इंजन और 1.5 लीटर इंजन को BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। मौजूदा समय में कुछ डीलर्स के पास सियाज 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। स्टॉक खत्म होने तक इनकी सेल की जाएगी। इन कारों को टक्कर देगी सियाज भारत में सियाज की टक्कर ह्यूंदै वर्ना, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वेंटो और रैपिड, टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी। इनमें स कुछ कार BS6 के साथ लॉन्च की जा चुकी हैं और कुछ को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है।

No comments:

Post a Comment