नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी भारत में अपनी दो गाड़ियों के साथ काफी चर्चा बटोर चुकी है। को भारत में मिली अपार सफलता के बाद कंपनी ने हाल ही में अपनी नई कार Carnival पेश की है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी एक और नया मॉडल बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी लग्जरी मल्टी परपज वीइकल (MPV) Carnival को में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसी साल एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, अगले साल भी किआ भारत में दो मॉडल्स लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि किआ की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला कार से रहेगा। दरअसल 10 लाख से कम वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेग्मेंट में मारुति ब्रेजा सबसे ऊपर रही है। नवंबर और दिसंबर महीनों में मारुति ब्रेजा की करीब 10-12 हजार यूनिट्स बिकी हैं। के इंडिया हेड मार्केटिंग व सेल्स मनोहर भट ने बताया, 'हम पहले ही बता चुके हैं कि हर छह महीने के अंतराल पर कंपनी नया मॉडल लाएगी। फिलहाल हमारा पहला लक्ष्य प्रॉडक्शन कपैसिटी को पूरी तरह इस्तेमाल करना है।' सेल्टॉस को खूब किया जा रहा पसंद सेल्टॉस किआ की भारत में पहली कार है। अगस्त में लॉन्च हुई इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। सेल्टॉस में इंजन और गियरबॉक्स के कई विकल्प मौजूद हैं, जो इसकी पॉप्युलैरिटी की एक बड़ी वजह माना जाता है।
No comments:
Post a Comment