Monday, January 20, 2020

डिजायर-अमेज की टक्कर में ह्यूंदै Aura, जानें दाम January 20, 2020 at 09:31PM

नई दिल्ली ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Aura को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में लॉन्च किया है। की शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है, वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है। ने अपनी इस नई कार को दिसंबर 2019 में पेश किया था। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से रहेगा। तीन इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में आती है। सीएनजी फिटेड इंजन भी मिलेगा 1.2 लीटर पेट्रोल 83 bhp पावर, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 bhp पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 bhp की पावर जेनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ये तीनों ही इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आएगा। ऐसा है Hyundai Aura का इंटीरियर इंटीरियर की बात करें तो कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और मल्टी-इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है ह्यूंदै ऑरा में बेस्ट इन क्लास इंटीरियर स्पेस और लेगरूम मिलता है। कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में ड्यूल एयरबैग्स, ABS विद EBD मिलते हैं। 6 कलर ऑप्शन में आई ह्यूंदै ऑरा ह्यूंदै ऑरा 6 कलर ऑप्शन- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन में आएगी। विनटेज ब्राउन कलर एक्सक्लूसिव तौर पर इस कार के लिए लाया गया है। ऑरा का फ्रंट लुक ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। हालांकि इसका डैशबोर्ड सिल्वर की जगह डार्क ब्राउन कलर का दिया गया है। कार के स्टेयरिंग में भी ज्यादा कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment