Monday, January 20, 2020

आ रही नई टाटा नेक्सॉन, टियागो और टिगोर, लॉन्चिंग 22 जनवरी को January 20, 2020 at 01:46AM

नई दिल्ली साल 2020 की शुरुआत तीन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ करने जा रही है। कंपनी इसी महीने 2020 , और फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। इन गाड़ियों की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक 11 हजार रुपये से अपनी पसंद का मॉडल बुक कर सकते हैं। तीनों ही मॉडल्स BS6 इंजन के साथ आएंगे, जिस वजह से कीमत में भी थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा गाड़ियों के डिजाइन और फीचर को भी थोड़ा अपग्रेड किया जा सकता है। 2020 फेसलिफ्ट का डिजाइन 28 जनवरी को आने वाली टाटा नेक्सन EV कार के जैसा होगा। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। वहीं, 2020 और गाड़ियां बीएस6 वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी। इन दोनों गाड़ियों से डीजल इंजन को हटा लिया जाएगा। इन गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा बाद में कंपनी सीएनजी का विकल्प भी ला सकती है। अगले साल आएगी EV सामान्य कारों के अलावा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को भी बढ़ाती जा रही है। टाटा नेक्सॉन EV के अलावा कंपनी Tata Altroz EV भी लाएगी। टाटा नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक मॉडल में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। बताया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रॉज ईवी को ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा, हालांकि इसकी बिक्री साल 2021 में शुरू होगी। इसका सीधा मतलब है कि इस कार को बाजार में आने में एक से डेढ़ साल तक लग जाएगा।

No comments:

Post a Comment