Monday, January 20, 2020

नई मारुति सेलेरियो, पहले से 24 हजार रुपये तक महंगी January 20, 2020 at 03:22AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी () ने नई सेलेरियो (Celerio) लॉन्च की है। यह मारुति सेलेरियो का BS6 कंप्लायंट वर्जन है। सेलेरियो के बेस वेरियंट (LXi) की कीमत 4.41 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड ZXi (O) AMT वेरियंट की कीमत 5.67 लाख रुपये है। सेलेरियो के ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं। सेलेरियो के BS4 वेरियंट के मुकाबले इसका BS6 वर्जन करीब 15 हजार से 24 हजार रुपये महंगा है। मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2020 से वजूद में आने वाले BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से लगभग अपनी पूरी रेंज को अपग्रेड कर लिया है। कंपनी ने अभी सेलेरियो X, ऑल्टो K10 और इग्निश को अपग्रेड नहीं किया है। BS4 वर्जन के मुकाबले हो सकती है कम फ्यूल इकनॉमिकल BS6 मारुति सेलेरियो में 998cc, 3सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि नए एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है। इंजन के पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हैचबैक का इंजन 68bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। BS4 वेरियंट के मुकाबले BS6 मारुति सेलेरियो थोड़ी कम फ्यूल इकनॉमिकल हो सकती है। कार स्टैंडर्ड ड्राइवर-साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर होंगे। इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल या AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी। इंडियन मार्केट में इन कारों से मुकाबला दिसंबर 2019 में मारुति सुजुकी सेलेरियो का प्रॉडक्शन 5,958 यूनिट था, जबकि दिसंबर 2018 में इसका प्रॉडक्शन 9,595 यूनिट था। अगर डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 5,429 गाड़ियां बेची थीं। वहीं, दिसंबर 2018 में कंपनी ने 9,000 यूनिट्स की बिक्री की थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान घरेलू मार्केट में सेलेरियो की सेल्स 46,275 यूनिट रही है। इंडियन मार्केट में मारुति सेलेरियो का मुकाबला ह्यूंदै सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो फेसलिफ्ट से है।

No comments:

Post a Comment