नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाई परफॉर्मेंस पैक्ड टोयोटा GR यारिस () पेश कर दी है। टोयोटा की इस कार में दुनिया का सबसे पावरफुल 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने यह कार टोकयो में चल रहे ऑटो सलॉन 2020 में पेश की। यह कार पावरफुल परफॉर्मेस, मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल वील ड्राइव जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। भारत में पिछले साल सितंबर में Yaris को नए अवतार में लॉन्च किया था। हालांकि GR Yaris की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सबसे पावरफुल 3 सिलिंडर इंजन टोयोटा की इस कार में 1.6 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 257 hp मैक्स पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन कार के चारों पहियों में पावर ट्रांसफर करता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि कार में ऑल वील ड्राइव फीचर दिया गया है। डाइमेंशन बात करें डाइमेंशन की तो यह कार 3,995 mm लंबी, 1,805 mm चौड़ी और कार का वीलबेस 2,558 mm है। कार का रियर ट्रैक 1,560 mm लंबा है। कार का वजन 1,300KG से कम है। 5 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड टोयोटा की यह कार 5.5 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 230kmph है। इस कार की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। टोयोटा ने भारत में पिछले साल सितंबर में Yaris को नए अवतार में लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने तीन नए वेरियंट J (Optional), G (Optional) और V (Optional) लॉन्च किए थे। ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं। नए वेरियंट J (Optional) और G (Optional) की बात करें, तो इन दोनों वेरियंट को क्रमश: J और G वेरियंट के नीचे उतारा गया है, जो पहले से मौजूद हैं। इन वेरियंट में सिर्फ एयरबैग्स का अंतर है। J और G वेरियंट में 7 एयरबैग्स मिलते हैं, जबकि J (Optional) और G (Optional) में सिर्फ 3 एयरबैग्स दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment