Friday, January 17, 2020

इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में धांसू फीचर, जल्द होगी लॉन्च January 16, 2020 at 10:20PM

नई दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में 28 जनवरी को लॉन्च होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड (पेट्रोल डीजल) नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित है, जो जल्द लॉन्च होने वाली है। तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी कंपनी के नए ऐप्लिकेशन के साथ आएगी। कंपनी ने कहा है इस ऐप्लिकेशन में 35 अडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इनमें एसयूवी के स्टैटिस्टिक्स, रिमोट ऐक्सेस, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी आदि से जुड़े फीचर शामिल हैं। जेडकनेक्ट स्मार्टफोन मोबाइल ऐप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध होगा और यह की लॉन्चिंग के साथ लाइव होगा। टाटा की जेडकनेक्ट टेक्नॉलजी में मौजूदा चार्ज लेवल की रिमोट मॉनिटरिंग, मौजूद रेंज, चार्जिंग हिस्ट्री और नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी समेत अन्य फीचर मिलेंगे। इसके अलावा जेडकनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से आप नेक्सॉन ईवी को कार लॉक/अनलॉक, लाइट ऐंड हॉर्न ऐक्टिवेशन और एसी स्विच ऑन समेत अन्य फंशन्स को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कमांड दे सकते हैं। ऐक्सिडेंट होने की स्थिति में तुरंत भेजेगा नोटिफिकेशनसेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर्स के बात करें, तो जेडकनेक्ट ऐप ऐक्सिडेंट होने की स्थिति में तुरंत नोटिफिकेशन या जरूरी होने पर पैनिक नोटिफिकेशन और इमर्जेंसी एसओएस भेजेगा। इसके अलावा कार चोरी होने की स्थिति में आप कॉल सेंटर के माध्यम से रिमोट इम्मोबिलाइजेशन सर्विस के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इनके अलावा जेडकनेक्ट में यूजर्स को कई और फीचर्स मिलेंगे। बैटरी और पावर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: एक बार चार्ज होने पर कितनी दूर तक चलेगी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन?टाटा का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 300 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगी। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 9.9 सेकंड का समय लगेगा। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8-9 घंटे का समय लगेगा। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 15-17 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment