Friday, January 17, 2020

Hyundai Kona ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गिनेज बुक में नाम दर्ज January 17, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक SUV ने गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कार को 'हाइएस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन ऐन इलेक्ट्रिक कार' कैटिगिरी में जगह दी गई। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक को तिब्बत में सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। कोना पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे इतनी ऊंचाई पर ड्राइव किया गया है। भारत में यह कार 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है। ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। फुल चार्ज पर 452 किमी की रेंज ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। 10 सेकेंड से कम वक्त में 100 किमी की स्पीड इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद कोना की स्पीड कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन दमदार फीचर्स से लैस है कार लेदर सीट्स, स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच इसके कैबिन को प्रीमियम फील देते हैं। इसमें 10-वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इन्फर्मेशन, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस रिकग्निशन, बटन टाइप शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नॉलजी, पैडल शिफ्टर्स, यूटिलिटी मोड और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

No comments:

Post a Comment