Tuesday, January 14, 2020

होंडा लाया नया ऐक्टिवा, जानें कीमत और खूबियां January 14, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली स्कूटर बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टाइलिंग की बात करें, तो पुराने मॉडल के मुकाबले नए ऐक्टिवा में नए फ्रंट ऐप्रन और रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प के साथ पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल के साइड पैनल पर भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। ओवरऑल लुक की बात करें, तो ऐक्टिवा 6जी काफी हद तक ऐक्टिवा 5जी की तरह ही दिखता है। फीचर्स नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, तो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल में लंबी सीट और लंबा वीलबेस मिलेगा। ऐक्टिवा 6जी स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment