Tuesday, January 14, 2020

जीप लाया कम दाम वाली ऑटोमैटिक कंपस January 14, 2020 at 02:17AM

नई दिल्लीJeep ने भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली दो वेरियंट (Longitude और Limited Plus) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 21.96 लाख और 24.99 लाख रुपये है। की बुकिंग चालू है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी। डीजल-ऑटोमैटिक के लॉन्जिट्यूड वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें बीएस6 इंजन, ज्यादा फीचर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम हैं, जिसके चलते इसकी कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल के मुकाबले इतनी ज्यादा है। वहीं, लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये अधिक है। जीप कंपस रेंज में अभी तक सिर्फ इसका टॉप मॉडल कंपस ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था। इसकी कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख के बीच है। इन दोनों नए वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब कंपस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है। पावर कंपस के इन दोनों नए डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। पढ़ें: फीचर्स कंपस लॉन्जिट्यूड वेरियंट में 17-इंच अलॉय वील्ज, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। वहीं, लिमिटेड प्लस वेरियंट में आपको सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय वील्ज स्टैंडर्ड मिलेंगे। (पीटीआई से इनपुट के साथ)पढ़ें:

No comments:

Post a Comment