Tuesday, January 14, 2020

नए होंडा ऐक्टिवा से आज उठेगा पर्दा, जानें डीटेल January 14, 2020 at 07:03PM

नई दिल्लीHonda भारतीय बाजार में आज Activa 6G स्कूटर लॉन्च करेगा। यह Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है, जो पांचवां जेनरेशन मॉडल Activa 5G आने के करीब 2 साल बाद लॉन्च हो रहा है। में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई नए और अपडेटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नए ऐक्टिवा के कुछ फीचर बीएस6 इंजन वाले ऐक्टिवा 125 से लिए जाएंगे। हाल में लीक हुई रिपोर्ट्स से पता चला है कि ऐक्टिवा के बीएस4 इंजन के मुकाबले बीएस6 इंजन की क्यूबिक कपैसिटी (cc) में बदलाव किया गया है। बीएस6 वर्जन में यह इंजन 109.51cc का होगा, जबकि बीएस4 में 109.19cc का इंजन है। ऐक्टिवा 6जी के लीक डॉक्युमेंट में जिक्र नहीं है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इसमें कार्ब्युरेटर की बजाय फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी मिलेगी। एक और खास बात यह है कि ऐक्टिवा 6जी में ऐक्टिवा 5जी से कम पावर मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल का पावर 7.96hp है, जबकि ऐक्टिवा 6जी में 7.79hp का पावर मिलेगा। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो नए ऐक्टिवा में नई एलईडी हेडलाइट, मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें ऐक्टिवा 125 बीएस6 मॉडल की तरह साइड स्टैंड डाउन इंजन इन्हिबिटर फीचर भी दिया जा सकता है। पढ़ें: कीमत नए ऐक्टिवा की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। होंडा ऐक्टिवा 5जी के मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपये है। वहीं, ऐक्टिवा 6जी की कीमत 60-62 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment