नई दिल्ली।यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने भारत में लॉन्च किया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद खास है। यामाहा एफजेडएस एफआई के इस खास एडिशन को भारत में 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस खास एडिशन यामाहा के हर डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यामाहा ने FZS-FI के विंटेज एडिशन के लुक में बदलाव किए गए हैं और बाइक की बॉडी पर नए विटेंड ग्राफिक्स दिख रहे हैं, जो कि बेहद आकर्षक हैं। हालांकि, इंजन वही पुराना वाला है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ बदला है?Yamaha FZS FI Vintage Edition में कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में नई लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है और सीट चौड़ी और ऊंची कर दी गई है। इस बाइक में 2 लेवल की सीट पहले से लगी आ रही है। इस खास एडिशन में सीट को खासा कंफर्टेबल बनाया गया है। साथ ही इस बाइक में नई एलईडी हेडलैंप लगी है। यामाहा ने एफजेडएस एफआई को सिंगर ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथYamaha FZS FI Vintage Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस धांसू बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है, जिसे ग्राहक Yamaha Motorcycle Connect X ऐप के जरिये अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यामाहा ऐप के जरिये यूजर राइडिंग हिस्ट्री, आंसर बैक, बाइक लोकेशन, ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड समेत अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन में किसी तरह का बदलाव नहींFZS FI Vintage Edition की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 149cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि BSVI कंप्लायंट है। यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 4 स्ट्रोक बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 282mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक लगा है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment