Tuesday, December 1, 2020

फेस्टिव सीजन में आए MG Motor के 'अच्छे दिन', हुई अब तक की सबसे ज्यादा सेल December 01, 2020 at 08:09PM

नई दिल्ली नवंबर 2020 में MG Motor India के 4,163 वीइकल्स की सेल हुई है और फेस्टिव सीजन ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। पिछले साल 2019 के मुकाबले 2020 में कंपनी का बिजनस 28.5 प्रतिशत बढ़ा है। कारमेकर ने फेस्टिव सीजन (नवंबर महीने) में MG Hector के 3,426 यूनिट्स, Gloster के 627 यूनिट्स और ZS EV के 110 यूनिट्स की सेल की। 4,000 से ज्यादा नई बुकिंग्स के साथ कंपनी ने सेकेंड हाइऐस्ट मंथली सेल की। MG Motor India की मानें तो कंपनी को हाल ही में लॉन्च की गई MG Gloster 7-सीटर SUV की 2,500 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं। बताते चलें, ब्रिटिश कारमेकर कंपनी की ओर से पहली बार नवंबर महीने में डिस्काउंट्स और ढेरों बेनिफिट्स MG कार खरीदने वालों को दिए गए। कंपनी को उम्मीद है कि इसी तरह की सेल दिसंबर महीने में भी देखने को मिलेगी और 2020 के आखिर तक बड़ा मार्केट शेयर इसके पास होगा। पढ़ें: 3 पावरफुल इंजन ऑप्शंस सबसे पॉप्युलर MG Hector SUV को कंपनी तीन इंजन ऑप्शंस में लेकर आई है। इनमें 2.0L टर्बो डीजल (170bhp/50Nm), 1.5L टर्बो पेट्रोल (143bhp/250Nm) और 1.5L पेट्रोल 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। कस्टमर्स 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्सेज में से चुन सकते हैं। वहीं, MG Gloster SUV में 2.0L का टर्बो डीजल और 2.0 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पढ़ें: पहला इलेक्ट्रिक वीइकल हाल ही में कारमेकर की ओर से Gloster 7-सीटर SUV की कीमत बढ़ाई गई है। फिलहाल यह 29.98 लाख से 5.58 लाख रुपये के बीच की प्राइस रेंज में अवेलेबल है। MG Motor India का दावा है कि Gloster भारत की पहली ऐसी प्रीमियम SUV है, जो ADSA (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ आती है। वहीं, भारत में ब्रिटिश कारमेकर की ओर से ऑफर की जाने वाली MG ZS EV पहली इलेक्ट्रिक वीइकल है और यह दो वेरियंट्स में आती है।

No comments:

Post a Comment