Tuesday, December 1, 2020

Kia Sonet की नवंबर में बंपर बिक्री, सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टॉप पर December 01, 2020 at 03:22AM

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी किआ मोटर्स का भारत में जलवा बरकरार है। पिछले साल से लेकर इस साल 2 महीने पहले तक Kia Seltos की बंपर बिक्री करने वाली किआ मोटर्स अब के जरिये भारतीय बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में है, तभी तो बीते महीने यानी नवंबर में किआ सॉनेट की कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- किआ मोटर्स का दावा है कि किआ सॉनेट 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। सॉनेट की जबरदस्त बिक्री का ही असर है कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल नवंबर में 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें- Kia Seltos और Carnival का भी जलवाफिलहाल भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स की 3 कारें बिक रही हैं, जो कि एसयूवी किआ सेल्टॉस, प्रीमियम एमपीवी किआ कार्निवल और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट है। बीते नवंबर में किआ मोटर्स की इन धांसू कारों की 21,022 यूनिट बिकीं, जिनमें 11,417 यूनिट किआ सॉनेट है और 9,205 यूनिट किआ सेल्टॉस। बाकी 400 यूनिट किआ कार्निवल की बिक्री हुई है। किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से ही छाई हुई है और ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, एमजी हेक्टर, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- बंपर बुकिंग्स और डिमांड ज्यादाबीते सितंबर में लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही Kia Sonet की 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स आ गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा 60 पर्सेंट पेट्रोल वेरियंट की है और 40 पर्सेंट डीजल वेरियंट की। इनमें 56 पर्सेंट बुकिंग्स मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कार्स की है। भारत में किआ सॉनेट को 6.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं इस एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है। किआ सॉनेट के डीजल वेरियंट की कीमत 8.06 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमताकिआ सॉनेट की इंजन क्षमता की बात करें को इसका इंजन 998 सीसी से 1493 सीसी तक का है और इसे पेट्रोल के साथ ही डीजल वेरियंट में भी लॉन्च किया गया है। Kia Sonet को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन है। इस कार में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- किआ सॉनेट का 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ है। किआ सॉनेट का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 100bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं धांसूKia Sonet के फीचर्स की बात करें तो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और बोस ऑडियो सिस्टम के साथ ही 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment