Tuesday, December 1, 2020

प्लास्टिक के 'सेफ्टी बबल्स' में मिलेंगी Tata Cars और SUVs, यह है वजह December 01, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली की ओर से अब इसकी कारों और SUVs की डिलिवरी एक खास सेटअप सेफ्टी बबल में की जा रही है। ब्रैंड की ओर से कहा गया है कि यह वायरस और बैक्टीरिया से कार को बचाने के लिए एक शील्ड की तरह काम करता है। कंपनी लंबे सैनिटाइजेशन प्रोसेस के बाद अपने कस्टमर्स को वीइकल्स डिलिवर कर रही है और इसकी वजह कोरोना वायरस महामारी है। सेफ्टी बबल दरअसल एक बड़ा प्लास्टिक का बबल है, जिसका बड़ा हिस्सा ट्रांसपैरेंट होता है और यह कार के चारों ओर एक वॉल बना देता है। सेफ्टी बबल को कंपनी के 'सैनिटाइज्ड बाई टाटा' इनिशिएटिव के साथ अगस्त, 2020 में इंट्रोड्यूस किया गया था। इसकी मदद से कार या SUV की डिलिवरी कस्टमर को मिलने से पहले वीइकल को सैनिटाइजेशन के बाद फिजिकल कॉन्टैक्ट से भी दूर रखा जाता है। पढ़ें: कस्टमर्स सेफ्टी का भरोसा आने वाले दिनों में और भी टाटा डीलरशिप्स पर यह सेफ्टी बबल कस्टमर्स को दिखेगा। कंपनी अपने बायर्स को भरोसा दिलाना चाहती है कि उनको डिलीवर की जाने वाली कार या SUV पूरी तरह सेफ है। साल 2020 की पहली तिमाही टाटा मोटर्स के लिए काफी बिजी रही और इस दौरान नए BS6 नियमों के साथ कंपनी ने अपने पूरे लाइन-अप को अपग्रेड किया और Tiago, Tigor और Nexon जैसी कारों के फेसलिफ्ट भी लॉन्च किए। पढ़ें: अगले साल होंगे ये लॉन्च टाटा इसी साल नई Altroz और Nexon EV भी लेकर आया है। हालांकि, कोविड-19 लॉकडाउन का असर ऑटोमेकर के बिजनस पर पड़ा है। इस साल कंपनी सेवन-सीटर Gravitas SUV भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हुई देरी के बाद यह लॉन्च अगले साल के लिए टाल दिया गया है। अगले साल Altroz टर्बो-पेट्रोल और नई HBX micro-SUV भी आ सकती हैं।

No comments:

Post a Comment