Thursday, November 12, 2020

मारुति की इस मेड इन इंडिया कार को सेफ्टी रेटिंग में 'जीरो' स्टार November 11, 2020 at 11:22PM

नई दिल्ली टेस्टिंग में मारुति की एक कार को सेफ्टी रेटिंग्स के लिए जीरो नंबर दिए गए हैं। मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) के एंट्री लेवल वेरियंट को जर्मनी की एक क्रैश लैब में टेस्ट किया गया। लैब में इस्तेमाल किया गया वेरियंट्स मेड इन इंडिया था। अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रटेक्शन स्कोर में इसे 0 स्टार दिए गए। चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 2 स्टार इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्टिंग के लिए 2 स्टार दिए गए। यह कंपनी की मेड इन इंडिया मिनी एसयूवी है। जिसमें कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की इस छोटी एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 4 वेरियंट में उपलब्ध एस-प्रेसो मारुति की यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें Std, LXi, VXi और VXi+ वेरियंट उपलब्ध हैं। कार की शुरुआती कीमत 4.32 लाख रुपये है वहीं कार का टॉप मॉडल 5.13 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios को 2 स्टार रेटिंग ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्टिंग में ह्यूंदै की ग्रैंड आई 10 को 2 ही स्टार मिले। इस कार को अडल्ट और चाइल्ड प्रटेक्शन दोनों ही मामलों में 2 स्टार दिए गए। ह्यूंदै की यह ग्रैंड आई10 निऑस कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है।

No comments:

Post a Comment