नई दिल्ली।मारुति सुजुकी ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को दीवाली गिफ्ट के रूप में अपनी सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार Maruti suzuki Alto, Maruti suzuki Celerio और Maruti suzuki WagonR का खास Festive Variants लॉन्च किया है, जो काफी आकर्षक और बेहतर फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इन तीनों कारों के फेस्टिव एडिशन में लुक, स्टाइल और कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखते हुए स्पेशल किट ऑफर किए हैं। ये भी पढ़ें- देखें कीमतमारुति ने इस फेस्टिव एडिशन किट को ऑल्टों के लिए 25,490 रुपये, सेलेरियो के लिए 25,990 रुपये और वैगनआर के लिए 29,990 रुपये में लॉन्च किया है। इन तीनों धांसू कार के ग्राहक नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर फेस्टिव सीजन किट्स को अपनी गाड़ी में फिट करवा सकते हैं। वहीं फेस्टिव सीजन में इन हैचबैक्स को खरीदने वालों को ये किट साथ मिलेगी। यानी मारुति सुजुकी की इन तीनों कारों के फेस्टिव एडिशन की कीमतें मौजूदा कीमत और फेस्टिव किट मिलाकर तय होंगी। ये भी पढ़ें- Maruti Alto Festive Editionमारुति सुजुकी ऑल्टो फेस्टिव एडिशन की खूबियों की बात करें तो यह मॉडल 6 इंच के Kenwood स्पीकर्स, Pioneer टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, डुअल टोन सीट कवर्स के साथ ही स्टीयरिंग व्हील कवर, नए फ्लोर मेट, नए सिक्यॉरिटी सिस्टम और कीलेस एंट्री समेत अन्य आकर्षक एक्सेसरीज से लैस है। ऑल्टो का यह खास एडिशन 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी की इस एंट्री लेवर कार की सीएनजी वेरियंट भी है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- Maruti Celerio Festive Edition मारुति सुजुकी सेलेरियो फेस्टिव एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले सोनी कंपनी के डबल डीन ऑडियो सिस्टम के साथ ही स्टाइलिश सीट कवर्स, रियर सीट कुशन, डिजाइनर फ्लोर मेट्स, पियानो बॉडी साइड मॉल्डिंग, डोर विजन समेत अन्य फीचर्स से लैस है। मारुति सुजुकी सेलेरियो के इस खास वेरियंट में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 68 पीएस की पावर जेनरेट करता है और यह कार मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक वेरियंट में भी है। ये भी पढ़ें- Maruti WagonR Festive Editionमारुति सुजुकी वैगनआर फेस्टिव एडिशन में थीम वाले सीट कवर्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, डिजाइनर मेट्स, साइड स्कर्ट, फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर्स के साथ ही व्हील आर्क क्लैडिंग समेत अन्य नए फीचर्स जोड़े गए हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर का यह खास वेरियंट 1.0 लीटर और 1.2 लीटर दो तरह के पेट्रोल वेरियंट में है। इस कार का सीएनजी वेरियंट भी है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment