Thursday, November 12, 2020

Hero Splendor का भारत में जलवा, बिक्री के मामले में टॉप 10 बाइक-स्कूटर का देखें हाल November 12, 2020 at 08:51PM

नई दिल्ली।कोरोना संकट काल में भारत में टू व्हीलर्स यानी बाइक और स्कूटी की बिक्री बहुत प्रभावित हुई है, इसके बावजूद बाइक सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का जलवा है और वह टॉप पोजिशन पर लगातार बनी हुई है। वहीं स्कूटी सेगमेंट में Honda Activa की जबरदस्त बिक्री हो रही है और यह दूसके स्थान पर है। ये भी पढ़ें- हाल ही में इस साल यानी 2020 वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के दौरान टू व्हीलर सेल से जुड़े आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक होंडा स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। उसके बाद होंडा एक्टिवा, हीरो एचएफ डील्स, बजाज पल्सर, होंडा सीबी शाइन, टीवीएस एक्सएल, हीरो ग्लैमर, हीरो पैशन, टीवीएस जुपिटर, बजाज प्लैटिना, होंडा सीटी, सुजुकी एक्सेस, होंडा डीओ, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और टीवीएस अपाचे जैसी बाइक और स्कूटी का नंबर आता है। ये भी पढ़ें- कितनी बिक्री और कमी?इस साल सभी कंपनियों की बाइक और स्कूटी की बिक्री में काफी कमी दर्ज की गई। जहां पिछले साल वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 76,90,126 यूनिट टू व्हीलर्स की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल पहली छमाही में महज 49,15,158 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी 36 फीसदी से ज्यादा कमी दर्ज की गई और करीब 28 लाख टू व्हीलर्स की बिक्री प्रभावित हुई। लगभग सभी कंपनियों पर लॉकडाउन का काफी बुरा प्रभाव पड़ा और यह प्रोडक्शन से लेकर सेल तक था। कुल बिकीं बाइक और स्कूटी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर हीरो स्प्लेंडर का 19.29 फीसदी है। ये भी पढ़ें- Hero Splendor टॉप परसाल 2020 की पहली छमाही में 2 महीने में ज्यादा समय तक लॉकडाउन ही रहा, जिसके कारण टू व्हीलर्स की बिक्री ही बंद हो गई थी। हालांकि, इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor की 9,48,228 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 30.79 फीसदी कम है। वहीं Honda Activa की 7,19,194 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 48.33 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- पल्सर को फायदाहीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 1,01,943 HF Deluxe बेचे, जो कि पिछले साल की अपेक्षा 35 फीसदी से ज्यादा कम है। इसके बाद पल्सर का नंबर आता है। इस साल बजाज पल्सर की 4,16,735 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 6.44 फीसदी ज्यादा है। यह एकमात्र बाइक है, जिसकी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें- इन बाइक और स्कूटी का देखें हालहोंडा ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 3,69,103 Honda CB Shine बेचे, जो कि पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम है। वहीं TVS XL की 2,51,166 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 24.41 फीसदी कम है। हीरो मोटोकॉर्प ने 2,42,909 Hero Glamour बेचे, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 40 फीसदी कम है। हीरो मोटोकॉर्प के ही Hero Passion की बिक्री भी इस साल प्रभावित रही है और कंपनी ने इसकी 2,13,480 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- पॉप्युलर स्कूटी TVS Jupiter की इस साल 2,03,899 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी कम है। इस साल Bajaj Platina की 1,75,986 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 46 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment