नई दिल्ली Royal Enfield ने अपने ,सितंबर की सेल के आंकड़े पेश कर दिए हैं। कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल 60,041 बाइक्स सेल की। इसमें से 55,910 बाइक्स भारत में से हुई हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी ज्यादा बाइक सेल करने में कामयाब रही। सितंबर 2019 में कंपनी ने 54,858 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं अगस्त 2020 के मुकाबले भी कंपनी बेहतर सेल दर्ज करने में कामयाब रही। अगस्त से ज्यादा सेल सितंबर में कंपनी ने अगस्त 2020 में 47,551 यूनिट सेल की थी। वहीं 4,131 बाइक्स कंपनी ने एक्सपोर्ट की थी। सितंबर 2019 की तुलना में कंपनी का एक्सपोर्ट रेट 11 फीसदी कम रहा। सितंबर 2019 में कंपनी 4,642 बाइक्स एक्सपोर्ट की थी। का इंतजार अब कंपनी 350cc सेगमेंट में अपनी Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स मौजूद होंगे जो रॉयल एनफील्ड की किसी बाइक में आज तक नहीं दिए गए। इस बाइक की कीमत 1.8 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। से टक्कर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की टक्कर होंडा की हाल ही में लॉन्च हुई हाइनेस से होगी। हाइनेस को होंडा ने 1.90 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। लीक तस्वीरों में बाइक ब्राइट येलो कलर में है। यह मौजूदा थंडरबर्ड 350X मॉडल के ब्राइट कलर की तरह है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा बाइक स्प्लिट सीट, अलॉय वील्ज और बडे़ फ्यूल टैंक के साथ आएगी। इसके साइड पैनल पर ‘Meteor 350’ की बैजिंग है।
No comments:
Post a Comment