Sunday, October 4, 2020

फेस्टिव सीजन: Hyundai i20 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट October 04, 2020 at 07:50PM

नई दिल्ली Hyundai भारत में जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार Hyundai i20 का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगा। नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार मौजूदा जेनेरेशन मॉडल पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह इस कार पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। इससे पहले इस कार पर इतना डिस्काउंट कभी ऑफर नहीं किया गया है।

नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है।


फेस्टिव सीजन: Hyundai i20 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली

Hyundai भारत में जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार Hyundai i20 का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगा। नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार मौजूदा जेनेरेशन मॉडल पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह इस कार पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। इससे पहले इस कार पर इतना डिस्काउंट कभी ऑफर नहीं किया गया है।



​अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट
​अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट

इस कार पर मिलने वाला यह डिस्काउंट अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट है। कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद इस कार पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है। इस तरह कुल 75 हजार रुपये का



नई i20 का शानदार लुक
नई i20 का शानदार लुक

नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं।



​3 इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है नई i20
​3 इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है नई i20

मौजूदा समय में यह इंजन Venue, Creta, 2020 Verna और Seltos में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड हो सकता है। कंपनी डीजल ऑटोमैटिक वर्जन भी ला सकती है जिसमें 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर दिया जा सकता है। नई ह्यूंदै i20 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल मौजूद समय में वेन्यू, ऑरा और ग्रैंड i10 में किया जाता है।




No comments:

Post a Comment