Monday, October 5, 2020

थोड़ा इंतजार ! 23 नवंबर को लॉन्च होंगी 6 नई धांसू बाइक, पूरी डीटेल October 04, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली Motors ने अपने 6 नए मॉडल्स को टीज किया है। टीजर से यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी एक या दो नहीं बल्कि 6 नई बाइक्स पेश करने जा रही है। कंपनी 23 नवंबर को अपनी इन बाइक्स से पर्दा उठाएगी। टीजर से यह साफ है कि कावासाकी के ये बाइक्स अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च होने वाली है। हालांकि इन 6 बाइक्स में से भारत में कितनी लॉन्च होंगी इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 2 सुपरस्पोर्ट्स बाइक जैसा कि आपको पहले बताया कि ये बाइक्स कंपनी अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इनमें से दो सुपरस्पोर्ट बाइक्स होंगी। 2 बाइक ऑफरोड सेगमेंट में लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा एक अडवेंचर टूर बाइक भी कंपनी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह भी पढ़ें: भारत में कब होंगी लॉन्च कावासाकी बाइक्स की ये नई रेंज भारत में कब तक दस्तक देगी इस बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी दो बाइक्स भारत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी कुछ बाइक्स को हाल ही में BS6 इंजन के साथ अपग्रेड करके भारत में लॉन्च किया है। यह भी पढें: पिछले महीने भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Versys 65 कंपनी अगस्त 2020 में Kawasaki Versys 65 का BS6 वर्जन भारत में लॉन्च किया था। Kawasaki Versys 65 की भारत में कीमत 6.79 लाख रुपये है। यह मिडलवेट टूरर बाइक सिर्फ एक कलर कैंडी लाइम ग्रीन में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल का दाम 10 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपडेटेड कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment