नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ने एक बार फिर अपनी Dominar 250 बाइक की कीमत में इजाफा किया है। मोटरसाइकिल को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी कीमत 1.60 रुपये रखी गई थी। इसके बाद सितंबर में बाइक के दाम 4,090 रुपये बढ़ाए थे। अब कंपनी ने एक बार फिर दाम में 1,625 रुपये का इजाफा कर दिया है। की नई कीमत 1,65,715 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। बता दें कि बजाज सबसे पहले 400cc डॉमिनार को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए इसे 250 सीसी इंजन के साथ पेश किया। 250 सीसी डॉमिनार का डिजाइन और फीचर्स 400सीसी मॉडल जैसे ही हैं। हालांकि बाइक को किफायती बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए। Dominar 250 का इंजन और पावर बजाज डॉमिनार 250 में 248.77 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन KTM 250 Duke में भी दिया गया है, जो 26.6 बीएचपी की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय वील्ज़, आगे 37mm अपसाइड डाउन फॉर्क्स और पीछे अजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक का वजन 180 किग्रा और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है। बाइक दो कलर ऑप्शन- कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक में आती है। 250 सीसी सेग्मेंट में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 और यामाहा FZ25 के साथ है।
No comments:
Post a Comment