Friday, April 10, 2020

2 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट मोटर बाइक्स April 10, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं और परफॉर्मेंस के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते तो 2 लाख रुपये से कम में ढेरों चॉइसेज मौजूद हैं। बाइक खरीदने वक्त अगर आप जेब ढीली करने को तैयार हैं तो दमदार इंजन और एबीएस के साथ कई बाइक्स खरीदने का ऑप्शन है। ये बाइक्स न सिर्फ लुक्स के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार हैं और राइडर की पहचान बनती हैं। 2 लाख रुपये से कम कीमत में हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं। KTM 250 Duke केटीएम की इस बाइक में 248.8सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 29 बीएचपी का पावर और अधिकतम 24 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये है। इसमें अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक, स्लिपर क्लच, शार्प टैंक पैनल और अग्रेसिव फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स हैं। Jawa जावा पेरक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है। जावा पेरक में 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30 bhp की पावर और 31 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पेरक का इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। Suzuki Gixxer 250 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है। इसमें जिक्सर 155 जैसी एलईडी हेडलैम्प डिजाइन, स्प्लिट सीट, फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशन दिए गए हैं। जिक्सर 250 बाइक में 249cc, सिंगल-सिलिंडर, SOHC ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 9,000rpm पर 26.5hp का पावर और 7,500rpm पर 22.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Royal Enfield Classic 350 BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को मार्च में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक को 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.3PS का पावर और 28Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक अब ऐश, चेस्टनट रेड, रेडडिच रेड तीन नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Hero XPulse 200 XPulse 200 के फ्यूल-इंजेक्टेड वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है। बाइक में 199.6cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इन बाइक्स में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। बाइक में लगा हुआ इंजन 18bhp का पावर और 17nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में 220mm डिस्क ब्रेक है। बेहतर सेफ्टी और ज्यादा प्रभावी ब्रेकिंग के लिए इन बाइक्स में सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। Bajaj Dominar बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 35PS की पावर और 35Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स (स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट) से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह धांसू बाइक 8.32 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Bajaj Dominar 400 ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये है। Royal Enfield Himalayan बाइस की एक्स शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये रखी गई है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस 411सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 24.8PS का पावर और अधिकतम 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 5 स्पीड गियरबॉक्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और पीछे लॉन्ग ट्रेवल मोनोशॉक सेटअप है। इसमें 26 लीटर वॉटर रेजिस्टेंट ऐल्युमिनियम पेनिअर्स, ऑफ रोड स्टाइल ऐल्युमिनियम हैंडलबार, लेग गार्ड आदि ऐक्सेसरीज मिलती हैं। Yamaha YZF R15 यामाहा की यह बाइक दमदार और स्टाइलिश है। Yamaha YZF R15 V3.0 में 155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 19.3 बीएचपी पावर और 15 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस स्पोर्टी बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment