Saturday, April 11, 2020

कोरोना: रॉयल इनफील्ड दे रहा है एक्सट्रा वारंटी April 10, 2020 at 09:52PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में फैल रहा है और इससे निपटने की कोशिशें भी जारी हैं। मोटरबाइक ओनर्स को इस दौरान लॉकडाउन की स्थिति में परेशान न होना पड़े इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प, होंडा 2वीलर्स और टीवीएस के बाद अब भी ग्राहकों को एक्सट्रा वारंटी दे रहा है। रॉयल इनफील्ड की ओर से अनाउंस किया गया है कि कंपनी अपने ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री सर्विसेज देने जा रही है। कंपनी ने ग्राहकों को लिखे लेटर में कहा कि 22 मार्च से 14 अप्रैल, 2020 के बीच शेड्यूल सभी सर्विसेज और वारंटी को दो महीने के लिए जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही चेन्नै बेस्ड बाइक मेकर ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान इसकी डीलरशिप, रोडसाइड असिस्टेंस और डोरस्टेप सर्विसेज पर भी असर पड़ा है। वारंटी एक्सटेंशन से कस्मटर्स को आराम तो मिलेगा ही, इसके अलावा कोराना वायरस संक्रमण की वजह से कंपनी ने इस महीने के आखिर में शेड्यूल बाइक लॉन्च भी टाल दिए हैं। यह बाइक होनी थी लॉन्च अप्रैल के आखिर में रॉयल इनफील्ड की ओर से Meteor 350 लॉन्च हो सकती थी। J1D प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह बाइक कंपनी की रेंज में मौजूद Thunderbird 350 को रिप्लेस कर सकती है, ऐसा माना जा रहा है। Thunderbird X से कुछ एलिमेंट्स लेते हुए नए नाम के साथ बाइक में नई डिजाइन थीम और पहले से बेहतर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया जा सकता है। फिलहाल इसकी नई लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। पढ़ें: दो साल के लिए बढ़ाएं वारंटी खास बात यह है कि रॉयल इनफील्ड अकेला मोटरबाइक मेकर है, जिसने 31 मार्च 2020 की डेडलाइन से पहले अपने BS4 इन्वेंटरी को खत्म कर दिया है। कंपनी अपने लगभग सभी मॉडल्स को BS6 इमीशन नियमों के हिसाब से तैयार कर चुकी है। इसके लिए 500cc बाइक्स का प्रॉडक्शन बंद किया गया है और Thunderbird 350 को भी रिप्लेस किया जा रहा है। इसके अलावा कस्टमर्स 'Ride Sure' प्लान के साथ दो साल के लिए अपनी बाइक पर एक्सट्रा वारंटी भी पा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment