
नई दिल्ली अपना ग्लोबल लाइनअप बढ़ाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी ला रही है, जो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी होगी। इसे अक्टूबर में होने वाले Paris Motor Show 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के CMF-EV प्लैटफॉर्म के आधारित इस की स्टाइलिंग Morphoz कॉन्सेप्ट से ली जाएगी। की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की लंबाई 4.2-मीटर रहने की उम्मीद है, जो रेनॉ कैप्चर के लगभग बराबर है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में प्लास्टिक क्लैडिंग समेत कुछ ऑफ-रोड डिजाइन बिट्स मिलेंगे। एसयूवी का इंटीरियर भी Morphoz कॉन्सेप्ट से प्रेरित हो सकता है। इसमें बड़ी स्क्रीन्स समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। फुल चार्ज पर 550-600 किलोमीटर की दूरी ग्लोबल मार्केट में यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कई बैटरी पैक और पावर आउटपुट के साथ पेश की जाएगी। एक बार फुल चार्ज पर इसकी रेंज 550-600 किलोमीटर के बीच होगी। रेनॉ की मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कार Zoe में 55kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज पर करीब 400 किलोमीटर तक चलती है। नई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी में इससे ज्यादा कपैसिटी का बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें: एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी काम कर रही कंपनी रेनॉ अपना इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए एक बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी काम कर रहा है। इसका डेब्यू साल 2022 में होगा। नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की तरह यह बड़ी एसयूवी भी CMF-EV प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। रेनॉ का यह प्लैटफॉर्म अलग- अलग रेंज, पावर और कपैसिटी की कारें बनाने के लिए सक्षम है। पढ़ें:
No comments:
Post a Comment