Sunday, March 15, 2020

Honda ने वापस मंगाए Activa और Dio स्कूटर, जानें वजह March 14, 2020 at 10:22PM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर , और को रिकॉल किया है। कंपनी का कहना है कि रियर कुशन की क्वॉलिटी उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है। इससे ऑयल लीकेज हो सकता है या यूनिट टूट सकती है, जिससे वीइकल का बैलेंस बिगड़ सकता है। होंडा इस पार्ट को फ्री में रिप्लेस करेगा। इस खामी से प्रभावित मॉडल्स 14-25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए हैं। हालांकि, होंडा ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि तीनों स्कूटर्स की कितनी यूनिट इससे प्रभावित है। कंपनी के डीलर्स ने प्रभावित स्कूटर्स के ग्राहकों से एसएमएस, कॉल और ईमेल के माध्यम से कॉन्टैक्ट करना शुरू कर दिया है। ग्राहक खुद भी चेक कर सकते हैं कि उनका स्कूटर इस खामी से प्रभावित है या नहीं। ऐसे करें चेक आपको कंपनी की वेबसाइट ( ) पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने पर ऊपर 'Service Campaign' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद 'Campaign' सेक्शन दिखेगा, जहां आपको अपने वीइकल का VIN (यूनीक वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) डालना होगा। इसके बाद पता चल जाएगा कि आपका स्कूटर इस खामी से प्रभावित है या नहीं। होंडा ने ग्राहकों को सलाह दी है कि सर्विस सेंटर पर भीड़ से बचने के लिए अपनी सर्विस की प्री-बुकिंग कर लें। नए मॉडल होंडा ऐक्टिवा 6जी, होंडा डिओ और ऐक्टिवा 125 नए मॉडल हैं, जिन्हें हाल में बीएस6 में अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया है। इन सभी मॉडल में साइलेंट स्टार्ट फीचर के साथ नए इंजन दिए गए हैं। बीएस6 में अपग्रेड होने से बीएस4 मॉडल के मुकाबले इनकी कीमत 6-8 हजार रुपये तक बढ़ी है।

No comments:

Post a Comment