Saturday, March 14, 2020

वॉल्वो ने वापस मंगाई 7 लाख से ज्यादा कारें, जानें वजह March 14, 2020 at 03:53AM

नई दिल्ली स्वीडन की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने अपनी 736,000 कारों को वापस बुलाया है। इन कारों के इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खराबी थी। ने अपने एक बयान में कहा, 'कुछ खास परिस्थितियों में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक (AEB) सपॉर्ट सही ढंग से काम नहीं कर रहा।' जनवरी 2019 में सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के बाद से यह समस्या आ रहा है। लिहाजा अब कंपनी ने 7 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल कर लिया है। 9 मॉडल्स के ब्रेकिंग सिस्टम में खामी कंपनी ने कहा कि कारों में इस समस्या के चलते किसी किसी दुर्घटना अभी तक सामने नहीं आई है। कंपनी ने बताया कि जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक कंपनी के कुल 9 मॉडल्स में यह समस्या देखने को मिली है। कंपनी ने कहा ड्राइव के लिए सेफ हैं कारें कंपनी ने साफ किया कि यह तकनीकी खामी सिर्फ इमरजेंसी ब्रेक्स में हैं। कारों के रेग्युलर ब्रेक्स पर इसका कोी असर नहीं है। यानी कंपनी के ये सभी मॉडल्स ड्राइविंग के लिए बिल्कुल सेफ हैं। हाल ही में भारत में लॉन्च हुई थी XC40 T4 Volvo ने भारतीय बाजार में हाल ही में पेट्रोल वेरियंट लॉन्च किया था। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 39.9 लाख रुपये है। इसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। Volvo XC40 T4 R-Design प्रीमियम स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में वॉल्वो की पहली पेट्रोल कार है। XC40 एसयूवी भारत में अभी तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। वॉल्वो एक्ससी40 पहली बार जब भारत में लॉन्च हुई थी, तब यह एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ सिर्फ R-Design वेरियंट में उपलब्ध थी। बाद में वॉल्वो ने एक्ससी40 की कीमत बढ़ाई और रेंज में दो वेरियंट शामिल किए। साथ ही कंपनी ने डीलज इंजन रेंज से R-Design वेरियंट बंद कर दिया।

No comments:

Post a Comment