Sunday, March 15, 2020

सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी नई होंडा सिटी! March 15, 2020 at 07:45PM

नई दिल्लीनई Honda City भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले इसकी तस्वीर और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जुड़े इसके कुछ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं, जिससे नई सिटी के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीर में पहली बार बिना कवर के दिखी है, जिससे साफ हुआ है कि इसमें भारतीय बाजार के हिसाब से विशेष बदलाव किए गए हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लीक डॉक्युमेंट से नई सिटी के इंजन स्पेसिफिकेशन्स और वेरियंट डीटेल सामने आए हैं। डॉक्युमेंट के अनुसार न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें डीजल इंजन का जिक्र नहीं है। डाक्युमेंट के अनुसार, नई सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,600 rpm पर 119bhp का पावर जेनरेट करता है। मौजूदा इंजन के मुकाबले इसका पावर करीब 2bhp ज्यादा है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे। कुछ समय बाद मिल सकता है डीजल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी मिलेंगे। इन दोनों इंजन को पेट्रोल मॉडल की लॉन्चिंग के कुछ समय बाद दिया जा सकता है। हालांकि, लीक डॉक्युमेंट में इसका जिक्र नहीं है। वेरियंट और साइज लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, नई सिटी तीन वेरियंट- V, VX और ZX में आएगी। तीनों वेरियंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। नई सिटी की लंबाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm और ऊंचाई 1489mm है। मौजूदा मॉडल के मुकाबल यह 109mm ज्यादा लंबी, 53mm ज्यादा चौड़ी और 6mm कम ऊंची है। वीलबेस पहले की तरह 2600mm है। नई सिटी के सीवीटी वेरियंट्स की लंबाई मैन्युअल मॉडल से 20mm ज्यादा (4569mm) है, जबकि अन्य डायमेंशन्स बराबर हैं। कार में दिखेंगे बड़े बदलाव दूसरी ओर, लीक तस्वीर की बात करें तो इसमें नई होंडा सिटी का रियर और साइड दिख रहा है। कार में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए स्लीक एलईडी टेललैम्प, नया बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा), नया रियर बंपर और नई डिजाइन की हाउसिंग के साथ वर्टिकल पोजिशन में लगे रिफ्लेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा कार नए ORVM (आउट साइड रियर व्यू मिरर) और नए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज के साथ दिख रही है। पढ़ें: कोरोना की वजह से टला अनवील इवेंट नई होंडा सिटी को 16 मार्च को भारत में पेश किया जाना था। मगर कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कंपनी ने इस इवेंट को टाल दिया। अब नई सिटी भारतीय बाजार में अप्रैल में लॉन्च होने वाली है। इमेज सोर्स @ पढ़ें:

No comments:

Post a Comment