Sunday, March 15, 2020

आ रही नई क्रेटा, जानें कितनी हो सकती है कीमत March 15, 2020 at 03:47AM

नई दिल्ली Hyundai भारतीय बाजार में कल, यानी 16 मार्च को 2020 लॉन्च करेगी। नई Hyundai Creta को पहली बार हाल में हुए ऑटो एक्सपो में लोगों के सामने पेश किया गया था। यह न्यू-जेनरेशन मॉडल नई डिजाइन, नए इंटीरियर और कई नए व अपडेटेड फीचर के साथ आएगा। इसमें ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी BlueLink दी गई है। नई ह्यूंदै क्रेटा के फ्रंट में 3डी कैस्केडिंग ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए बूमरैंग-शेप डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। एसवीयू फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। इंजन के तीन ऑप्शन नई ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 138bhp पावर वाला 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और 115bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कैबिन और फीचर नई क्रेटा का कैबिन भी नए लुक में होगा। ड्यूल-टोन इंटीरियर और नया डैशबोर्ड कार के अंदर प्रीमियम फील देते हैं। एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के अलावा ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक मिलेगी, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर होंगे। ह्यूंदै ने इस एसयूवी में स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए हैं। कीमत ह्यूंदै की इस 5-सीटर एसयूवी के बारे में कीमत को छोड़कर लगभग सभी डीटेल लॉन्चिंग से पहले सामने आ चुके हैं। पुरानी क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 15.67 लाख रुपये के बीच है। प्रतिद्वंद्वी कारों को टक्कर देने के लिए ह्यूंदै नई क्रेटा को भी लगभग इतनी ही शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। नई क्रेटा की कीमत 9.90 लाख से 17.50 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह शुरुआती कुछ महीनों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस हो सकती है, जिसे 3-4 महीने बाद बढ़ाया जा सकता है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर किआ सेल्टॉस से होगी। इसके अलावा एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से भी इसका मुकाबला होगा।

No comments:

Post a Comment