Saturday, January 22, 2022

पेट्रोल खर्च बचाएंगे ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, रिवॉल्ट आरवी400 की सबसे ज्यादा बिक्री, देखें बेस्ट ऑप्शन January 22, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली।Best Mileage Electric Bikes In India: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की डिमांड काफी ज्यादा है। रिवॉल्ट आरवी400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री हो रही है और अगले हफ्ते Tork Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च हो रही है। फिलहाल आप अगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने की सोच रहे हैं तो हम मार्केट में मौजूद कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए पेट्रोल खर्च बचाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना आसान हो जाएगा। ये इलेक्ट्रिक बाइक्स शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही माइलेज और स्पीड में भी जबरदस्त हैं। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्सआपके लिए रिवॉल्ट (Revolt RV400) बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज पर 150 km तक चल सकती है। वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 (Revolt RV300) की कीमत 94,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 180 km तक की (कंपनी के वादे के मुताबिक) है। आपके पास ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस (Odysse Electric Evoqis) भी स्टाइलिश ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 140 km तक की है। ये भी पढ़ें- अच्छी स्पीड और माइलेज वाली ई-बाइक्सइलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने वालों के लिए जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर (Joy e-bike Monster) बाइक भी है, जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये है। इसकी बैटरी रेंज 75 km तक की है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ही है। आपके लिए कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 (Kabira Mobility KM 3000) बाइक स्पोर्टी लुक के साथ है, जिसकी कीमत महज 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 120 km तक की है। इसकी टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। Kabira Mobility KM 4000 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है। Komaki MX3 बाइक की कीमत 95,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment