
नई दिल्ली।Adjustable Seat Feature For Motorcycles: ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन इनोवेशन होते रहते हैं और बात जब राइडर्स के कंफर्ट की हो तो आए दिन कार और टू-व्हीलर बनाने वालीं कंपनियां अपनी कार या मोटरसाइकल में नए-नए फीचर्स ला रही है। इसी कोशिश में लग्जरी कार और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें राइडर अपनी बाइक की सीट की चौड़ाई को अडजस्ट कर सकेंगे, यानी वे अपनी जरूरत और कंफर्ट के अनुसार सीट की चौड़ाई को घटा या बढ़ा सकेंगे। चलिए, अब इसकी डिटेल में जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- 3 अलग-अलग फोम पैड्सऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीएमडब्ल्यू की बाइक्स में जो अडजस्टेबल सीट्स होंगे, उनमें 3 अगल-अलग तरह के फोम पैड्स होंगे। इन फोम पैड्स में एक फ्रंट की तरह फिक्स होगा और बाकी दो फोम पैड्स, जो दाएं या बाएं होंगे, उन्हें आप अपनी सुविधानुसार घटा या बढ़ा सकेंगे। अच्छी बात ये भी है कि इन फोम पैड्स के अलग-अलग सीट कवर होंगे। जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करते हैं, या जो सिटी राइट पसंद करते हैं, उनकी सुविधा के लिए बीएमडब्ल्यू ऐसी विशेष सीट ला रही है और इस बारे में जल्द ही सारी जानकारी सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें- मैनुअल या रिमोट कंट्रोल्ड!आने वाले समय में पता चलेगा कि बीएमडब्ल्यू जिस अडजस्टेबल सीट फीचर पर काम कर रही है, उसे मैनुअल रखा जाएगा या उसे किसी बटन से कंट्रोल किया जा सकेगा। आपको बता दें कि दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों में हाइट के साथ ही अन्य कंफर्ट के लिए अडस्टेबल सीट फीचर ला रही है, जिससे कि ड्राइवर या राइडर को आराम मिल सके। आने वाले समय में इसे टू-व्हीलर में भी देखा जा सकेगा, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल BMW R 1250 GS जैसी बाइक को विड्थ अडजस्टेबल फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment