
गुरुग्राम। Alektrify NHEV: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए तमाम कोशिशें जारी हैं। जिस तरह लोग पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल डलवा देते हैं, उसी तरह अपनी इलेक्ट्रिक कार भी जल्दी चार्ज कर सकें, इसके लिए जगह-जगह इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशंस बन रहे हैं। इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम में 30 दिनों के रेकॉर्ड समय में पहले सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन के बाद इस हफ्ते गुरुग्राम के सेक्टर 86 में नैशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक वीइकल्स (NHEV) ने अब पुराने सभी रेकॉर्ड तोड़ते हुए स्थापित किया है, जहां 24 घंटे में 1000 इलेक्ट्रिक कारें चार्ज हो सकेंगी। ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के लोगों की बल्ले-बल्लेइस तरह गुरुग्राम देश का पहला ऐसा शहर हो गया है, जहां दो सबसे बड़े चार्जिंग स्टेशन हैं। इससे पहले जनवरी 2022 में सेक्टर 52 में NHEV ने Alektrify स्टेशन शुरू किया था, जिसकी चार्जिंग कैपासिटी 24 घंटे में 575 कारों की थी। अब नए चार्जिंग स्टेशन में 75 AC, 25 DC और 21 Hybrid चार्जिंग पॉइंट्स लगे हैं। एनएचईवी कार्यक्रम निदेशक अभिजीत सिन्हा ने स्टेशन की तकनीकी क्षमता और व्यवहार में प्रयुक्त सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह देशभर में पेट्रोल पंप की जगह बनने वाले चार्जिंग स्टेशनों के लिए एलेक्ट्रीफाई स्टेशन मॉडल है। एनएचईवी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर-दिल्ली ई-हाइवे बनाने के लिए ये मॉडल स्टेशन शुरुआती तौर पर लगाए गए हैं। ये भी पढ़ें- नोएडा में बनेंगे चार्जिंग स्टेशनइज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम निदेशक और अतिरिक्त प्रभार में एनएचईवी परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने बताया कि गुरुग्राम में ये दूसरा प्रारूप स्टेशन है, जिसे 30 दिनों के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है, इसी स्तर के दो और बड़े स्टेशन नोएडा में 60 दिनों के भीतर बनाए जाएंगे, जिसके बाद प्रारूप का काम पूरा होगा। जयपुर-दिल्ली-आगरा ई-हाइवे पर 30 और स्टेशन आवंटन के 90 दिनों के अंदर रिकार्ड समय में बनाए जाएंगे। ये भी पढ़ें- बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगीकार्यक्रम में अपने अभिभाषण में नीति आयोग में आधारभूत संरचना, इन्फ्रा एकीकृत संयोजी यातायात के वरिष्ठ सलाहकार सुधेन्दु सिन्हा ने कहा कि NHEV ने 30 दिनों के रिकॉर्ड समय में इसे बना कर सिर्फ देश के सबसे बड़े स्टेशन का कीर्तिमान नहीं बनाया है, बल्कि इन मॉडल स्टेशनों को आने वाले समय में बैटरी- स्वैपिंग और अन्य उपभोक्ता केंद्रित सुविधाओं से जोड़ कर पेट्रोल पंप से प्रतिस्पर्धा के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक बेजोड़ मॉडल विकसित किया है। एनएचईवी कार्यकारी समूह के सदस्य और एलेक्ट्रीफाई स्टेशन के प्रबंध संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि स्टेशन पर कुल 121 चार्जर लगाए गए हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment