Sunday, March 6, 2022

पिछले साल के मुकाबले फरवरी 2022 में हीरो-होंडा समेत इन टू-व्हीलर कंपनियों की हालत खस्ता, देखें डिटेल March 06, 2022 at 12:51AM

नई दिल्ली।Best Selling Two Wheeler Company In India: भारत में टू-व्हीलर, यानी मोटरसाइकल और स्कूटर का मार्केट काफी बड़ा है और हर महीने लाखों नए टू-व्हीलर्स सड़कों पर आते हैं। भारत में फिलहाल सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है और फिर होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों का नंबर आता है। भारतीय टू-व्हीलर मार्केट की इन दिनों हालत खराब है और कल-पुर्जों की कमी से प्रोडक्शन घटा है और मंथली सेल्स भी प्रभावित हुई है। बीते फरवरी 2022 के ही आंकड़े देखें तो फरवरी 2021 के मुकाबले फरवरी 2022 में इन सभी पॉपुलर कंपनियों की टू-व्हीलर सेल्स घटी है और हीरो मोटोकॉर्प की तो 31 फीसदी से ज्यादा सेल इस अवधि में घटी है। ये भी पढ़ें- हीरो और होंडा की बिक्री में बंपर कमीफरवरी 2022 की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट देखें तो टॉप की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 3.31 लाख टू-व्हीलर बेचे, जो कि फरवरी 2021 के मुकाबले 31.5 फीसदी कम है। फरवरी 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4.84 लाख टू-व्हीलर्स बेचे थे। इसके बाद होंडा कंपनी का नंबर आता है, जिसने कुल 2.85 लाख टू-व्हीलर बेचे और यह करीब 31 फीसदी की सालाना कमी के साथ है। टीवीएस मोटर कंपनी ने फरवरी 2022 में 1.73 लाख टू-व्हीलर्स बेचे और यह 11 फीसदी की कमी के साथ है। ये तीनों कंपनियां भारत में सबसे ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर बेचते हैं और हर सेगमेंट में इनके पॉपुलर टू-व्हीलर्स हैं। ये भी पढ़ें- सुजुकी बाइक और स्कूटर की बिक्री निरंतर जारीभारत में टू-व्हीलर्स की बिक्री में फरवरी 2022 में सालाना कमी देखने को मिली है। बजाज ऑटो ने डोमेस्टिक मार्केट में पिछले महीने 96 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि 35.1 फीसदी की सालाना कमी के साथ है। कंपनी ने फरवरी 2021 में 1.48 लाख टू-व्हीलर्स बेचे थे। इसके बाद सुजुकी का नाम आता है, जिसने बीते महीने महज 58,603 टू-व्हीलर्स बेचे और यह फरवरी 2021 के मुकाबले 1.5 पर्सेंट कम है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने 52,135 टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि फरवरी 2021 के मुकाबले 20 फीसदी कम है। वहीं, यामाहा ने 37 हजार से कम टू-व्हीलर पिछले महीने बेचे और यह करीब 19 फीसदी की कमी के साथ है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment