Sunday, February 20, 2022

Royal Enfield की पुरानी बाइक्स की मेगा Sale! मात्र ₹55000 रुपये में बिक रही Bullet,₹60000 में मिल Classic 350 February 20, 2022 at 05:06PM

नई दिल्ली। अगर आप रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं, लेकिन कम बजट कारण इन्हें नहीं खरीद पा रहे तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, पर आप रॉयल एनफील्ड की पुरानी मोटरसाइकिलों को बेहद ही कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। यहां आप 350 (रॉयल एनफील्ड बुलेट 350) से लेकर (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) तक जैसी दमदार मोटरसाइकिलों को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इसके अलावा उन मोटरसाइकिलों के बारे में भी बताएंगे जिनकी यहां कम कीमतों पर बिक्री हो रही है। तो डालते हैं एक नजर... क्या है फेसबुक मार्केट? क्या आपको पता है कि जिस फेसबुक का इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो पोस्ट के अलावा टेक्सट मैसेज शेयर करने के लिए करते हैं, वहां मार्केट का विकल्प भी मिलता है। यहां आप पुराने टू-व्हीलर्स को बेहद की कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Facebook Market में आप गाड़ी के मालिक से सीधे बात कर सकते हैं और अपने पसंद पर डील कर सकते हैं। आप वाहन को बेच रहे व्यक्ति से सीधे फोन या मैसेज पर बात कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको ठगों से भी सावधान रहना होगा। यहां किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले वाहन की जांच कर लें। इसके अलावा गाड़ी के कागज भी चेक कर लें। Facebook Market का कैसे करें इस्तेमाल? अपने पीसी या फेसबुक एप से लॉग इन करें। यहां बाहिने तरफ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहां तीसरे नंबर पर आपको Market का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक/टैप करें। अब आपको इस सेक्शन में कई कैटेगरीज दिखाई देंगी। इनमें Vehicles कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद अपने बजट के हिसाब से आप यहां Price सेक्शन पर रेंज तय कर सकते हैं। ऊपर आपको Filter ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आप दूरी को तय कर सकते हैं। एक और आसान तरीका है, ऊपर Categories में कार या मोटरसाइकिल के विकल्प को सेलेक्ट करें। बस हो गया काम। अब आप यहां अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को चुन सकते हैं। सस्ते रेट पर मिल रहे Royal Enfield फेसबुक मार्केट में हमने 50,000 से 90,000 रुपये की प्राइस रेंज को सेट कर दिया। इसके बाद जो ऑप्शन हमें नजर आए उसमें Bullet 350 का स्टैंडर्ड मॉडल 55,000 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Royal Enfield Classic 350 का 2011 मॉडल 59,000 रुपये में मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का 1993 मॉडल 55,000 और 1994 मॉडल 70,000 रुपये में बिक रहा है। यहां Royal Enfield Classic 500 का 2012 मॉडल 80,000 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप यहां रॉयल एनफील्ड Thunder Bird को 75000 रुपये में खरीद सकते हैं। ठगों से सावधान पुराने टू-व्हीलर्स की बिक्री और खरीदारी के लिए फेसबुक मार्केट एक अच्छी जगह है। लेकिन, यहां आपको ठगों से भी सावधान रहना होगा। दरअसल, सस्ती कीमतों के चक्कर में लोग लापरवाही करने लगते हैं। ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखें। जैसे, गाड़ी के कागज और कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

No comments:

Post a Comment