Sunday, February 20, 2022

21 करोड़ की Bugatti Chiron चढ़ने वाला इकलौता भारतीय, भारत में यह कार किसी के पास नहीं February 20, 2022 at 01:07AM

नई दिल्ली।Most Expensive Cars Own By Indians: भारत समेत दुनियाभर में लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं हैं। लोगों के पास लाखों-करोड़ों की कारें हैं, लेकिन जैसी ही बात बुगाटी कंपनी की सुपरकारों की आती है तो इसके मालिकों की संख्या घटकर कुछ ही लोगों तक सीमित हो जाती है। काफी बार खबर फैली कि शाहरुख खान या अन्य फिल्म सिलेब्रिटीज के पास बुगाटी वेरॉन या अन्य बुगाटी कारें हैं, लेकिन अब तक इसमें कोई सच्चाई नहीं दिखी है, क्योंकि बुगाटी कारों की कीमत 11-12 करोड़ रुपये से शुरू ही होती है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका में रहने वाले मयूर श्री नामक भारतीय के पास बुगाटी शिरॉन सुपरकार भी है, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। ये भी पढ़ें- मयूरश्री के पास दुनियाभर की महंगी कारें मयूर श्री के बारे में कहा जा रहा है कि वह दुनिया के इकलौते भारतीय हैं, जिनके पास बुगाटी शिरॉन सुपरकार है और इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हालांकि, विदेशों में रहने वाले ढेरों भारतीय के पास बुगाटी वेरॉन दिख जाती है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास है, लेकिन मयूर श्री एकमात्र ऐसे एनआरआई हैं, जिनके पास 21 करोड़ रुपये की बुगाटी शिरॉन हैं और उन्होंने अपने पापा को गिफ्ट के तौर पर यह सुपरकार दी है। मयूर श्री के पास लैम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन, पोर्श, मैक्लॉरेन, रॉल्स रॉयस समेत दुनियाभर की प्रमुख लग्जरी कारें हैं। मयूर श्री अमेरिका स्थित डलास में रहते हैं और रियल स्टेट कारोबारी हैं। ये भी पढ़ें- सबसे पावरफुल कारआपको बता दें कि बुगाटी शिरॉन के बारे में कहा जाता है कि यह सुपरकार दुनिया में महज 100 लोगों के पास है। यह दुनिया की सबसे महंगी और सबसे पावरफुल कार मानी जाती है, जिसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है, जो कि 1479 Bhp की पावर और 1600 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Bugatti Chiron की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे महज 2.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। स्पोर्टी और पावरफुल लुक वाली इस सुपरकार में स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment