Sunday, February 20, 2022

होली से पहले बदल गई Hyundai की कारों की कीमतें, 2 मिनट में पढ़ें सभी 16 गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट February 20, 2022 at 06:36PM

नई दिल्ली। Hyunda Cars Price: इस होली अगर आप ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको नई कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने साल के पहले महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर दिया था। बता दें कि भारतीय बाजार में ह्यूंदै अपनी क्रेटा, सेंट्रो, औरा, वैन्यू, वर्ना, अल्कजार, एलेंट्रा, टक्सन और ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस शामिल हैं। आज हम आपको ह्यूंदै की सभी गाड़ियों के साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंदे कि आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं। एक नजर
ह्यूंदै के कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
Hyundai i10 Grand NIOS (ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस) 5.29 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 5.99 लाख रुपये 7.74 लाख रुपये
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) 6.98 लाख रुपये 10.83 लाख रुपये
Hyundai Venue (ह्यूंदै वैन्यू) 6.99 लाख रुपये 11.84 लाख रुपये
Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना) 9.32 लाख रुपये 15.36 लाख रुपये
i20 N Line (ह्यूंदै आई 20 एन लाइन) 9.91 लाख रुपये 11.97 लाख रुपये
Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्कजार) 16.34 लाख रुपये 20.14 लाख रुपये
Hyundai Elantra (ह्यूंदै एलेंट्रा) 17.86 लाख रुपये 21.13 लाख रुपये
Hyundai Tucson (ह्यूंदै टक्सन) 22.69 लाख रुपये 27.47 लाख रुपये
Hyundai Santro कंपनी की सबसे सस्ती कार है। जबकि, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी।
ह्यूंदै की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) 6.10 लाख रुपये 6.39 लाख रुपये
2 Hyundai Grand i10 NIOS (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस) 7.07 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
3 Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 7.74 लाख रुपये
4 Hyundai Xcent Prime (ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम) 7.26 लाख रुपये 7.29 लाख रुपये
ह्यूंदै भारतीय बाजार में अपनी चार सीएनजी कारों की बिक्री करती है। इनमें ह्यूंदै सेंट्रो, ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस, ह्यूंदै औरा और ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम शामिल हैं। सेंट्रो के अलावाHyundai Grand i10 NIOS और इस सेगमेंट की लोकप्रिय सीएनजी कारें है।
टाटा की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Kona (ह्यूंदै सेंट्रो) 23.79 लाख रुपये 23.97 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

No comments:

Post a Comment