नई दिल्ली।Honda Activa Electric Launch: भारत में अब बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में भारत में कई स्थापित टू-व्हीलर कंपनियां भी इस साल या अगले साल अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा के साथ ही होंडा जैसी बड़ी कंपनियां अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सबके बीच मीडिया में ये खबरें भी चलने लगी हैं कि आने वाले समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। ये भी पढ़ें- ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकसभारत में होंडा टू-व्हीलर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग पिछले साल ही शुरू कर दी थी, जो कि BENLY इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकस करेगी, ताकि लोगों को दिक्कतें ना आएं। हाल ही में हमारे सहयोगी ईटी ऑटो से बात करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने कहा कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में पहली इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च कर देगी। इसके बाद से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि जल्द ही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है, क्योंकि यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। ये भी पढ़ें- आ रहे हैं कई इलेक्ट्रिक स्कूटरआपको बता दें कि इस साल भारत में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, सुजुकी भी इस साल अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यामाहा भी इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। टीवीएस भी आईक्यूब के बाद अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। इन सबके बीच हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में बंपर बिक्री होती है। इसके साथ ही ओकिनावा, बजाज, ऐथर समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अच्छी बिक्री होती है। लोग 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment