नई दिल्ली होंडा (Honda) अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 () पर बढ़िया ऑफर लाया है। इस स्कूटर की खरीद पर आप 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर को सिर्फ 3,999 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। ये सभी ऑफर 31 मार्च तक EMI ट्रांजैक्शन पर मान्य हैं। इन स्कूटर्स से टक्कर मौजूदा समय में जहां ज्यादातर टू वीलर कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही हैं, ऐसे में एक्टिवा पर मिल रहा यह कैशबैक ऑफर ग्राहकों को जरूर अट्रैक्ट कर सकता है। भारत में इस स्कूटर की सीधी टक्कर Suzuki Access 125 और से होती है। धांसू हैं फीचर्स बात करें इस स्कूटर की खूबियों की तो इसमें अंडरबोन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें फ्लैट टाइप सीट, अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और सिल्वर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्कूटर 5.3 लीटर फ्यूल स्टोर कर सकता है और इसका वजन 111 किग्रा है। इंजन और पावर होंडा एक्टिवा 125 में 124cc का BS6 कंप्लायंट, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.18hp पावर जेनेरेट करता है। स्कूटर में दिया गया मोटर CVT बॉक्स के साथ पेयर्ड है। सेफ्टी के लिए स्कूटर ड्रम/डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। सड़क पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें CBS भी दिया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो वर्तमान में यह स्कूटर 74,157 रुपये से 82,820 रुपये के बीच मिलता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नोट- यहां ऑफर के बारे में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। खरीद से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से जानकारी लें।
No comments:
Post a Comment