Monday, February 28, 2022

टाटा नेक्सॉन नए कलर ऑप्शन और नई खूबियों के साथ 4 और वेरिएंट में लॉन्च, देखें कीमत-खासियत February 28, 2022 at 01:36AM

नई दिल्ली।Tata Nexon Royal Blue Colour And New Features: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और भरोसेमंद एसयूवी मानी जा रही टाटा नेक्सॉन के खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, टाटा नेक्सॉन की 3 लाख यूनिट के प्रोडक्शन के मौके पर कंपनी ने इस खास एसयूवी को 4 नए वेरिएंट्स के साथ ही एक बेहद खास कलर और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद से इस एसयूवी के और ज्यादा ग्राहकों के बढ़ने की संभावना है। टाटा नेक्सॉन को नए रॉयल ब्लू कलर के साथ ही एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए, आपको टाटा नेक्सॉन के नए वेरिएंट्स और उनकी कीमतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- नई नेक्सॉन की कीमतेंटाटा नेक्सॉन लाइनअप में XZ+ (P), XZA+ (P), XZ+ (HS) और XZA+ (HS) जैसे 4 नए वेरिएंट्स जोड़े गए हैं, जो कि डार्क अवतार के साथ ही अब नए रॉयल ब्लू कलर में भी उपलब्ध होंगे। ये सभी टॉप एंड वेरिएंट्स हैं और इन्हें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। कीमतों की बात करें तो इनके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 11.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। इन सभी वेरिएंट्स को एयर प्यूरिफायर, ऑटो डीमिंग IRVM और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ पेश किया गया है। हाल ही में लॉन्च नेक्सॉन काजीरंगा एडिशन में भी ये नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीआपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जिसके XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल में ढेर सारे वेरिएंट्स हैं। टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 12.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन को DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और ईएसबी समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment