Friday, February 18, 2022

लॉन्च से पहले नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर-इंटीरियर और फीचर्स देखें, अगले हफ्ते आ रही है February 18, 2022 at 02:30AM

नई दिल्ली।New Maruti Baleno Exterior Interior Features: मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों को अपडेट कर रही है और इसी में प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी है। अगले हफ्ते 23 फरवरी को नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च हो रही है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव तो देखने को मिलेंगे ही, साथ ही कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जिससे यह हैचबैक पहले के मुकाबले काफी शानदार हो जाएगा। नई बलेनो को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने टीजर के जरिये इसके काफी सारे नए फीचर्स की जानकारियां सार्वजनिक कर दी है, जिसके बारे में आज हम पूरी डिटेल देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- AMT ट्रांसमिशन के साथ आ रही है नई बलेनो2022 Maruti Baleno को भारत में सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा (ऑप्शनल), अल्फा, अल्फा (ऑप्शनल) जैसे ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिनमें डेल्टा जेटा, जेटा ऑप्शनल, अल्फा, अल्फा ऑप्शनलट ट्रिम को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। एंट्री लेवल सिग्मा ट्रिम को सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। नई बलेनो में 1.2 लीटर K12 DualJet पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 12 V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स की भरमारनेक्सा Nexa की ऑफिशियल साइट पर अपकमिंग बलेनो फेसलिफ्ट का 3डी कॉन्फिगरेटर लाइव हो गया है, जिसमें आपको इस बेस्ट सेलिंग हैचबैक के सभी एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के बारे में पता चल जाता है। नई बलेनो के रियर और फ्रंट लुक पहले ही अपेक्षा बेहतर और बोल्ड हो गया है और आपको कई बदलाव साफ-साफ पता चल जाएगा। इसके साथ ही इसमें हेड-अप डिस्प्ले, स्मार्टप्ले प्रो प्लस टेक्नॉलजी, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ ही 6 एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें कई फीचर्स पहली बार इस सेगमेंट की कार में देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment