Friday, February 18, 2022

होली से पहले इन 10 धांसू 'स्कूटी' की बंपर डिमांड, शोरूम में धड़ाधड़ हो रही बिक्री, जानें कीमत February 18, 2022 at 12:44AM

नई दिल्ली। Best Selling Scooters January 2022: होली से पहले अगर आप एक बेहतर माइलेज वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए। आज हम आपको उन 10 स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देश में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। दरअसल, जनवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट आ गई है। साल के पहले महीने में भी होंडा एक्टिवा ने अपनी बादशाहत जाहिर करते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम किया। वहीं, टीवीएस जुपिटर दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में सुजुकी एक्सेस,होंडा डियो, टीवीएस एनटॉर्क, हीरो प्लेजर, सुजुकी एवनिस और यामाहा फसीनो ने भी अपनी जगह बनाई है। आज हम आपको इन सभी स्कूटरों की बिक्री और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,
रैंक टॉप-10 टू-व्हीलर कितने लोगों ने खरीदा कितने मॉडल आते हैं शुरुआती कीमत
1 Honda Activa (होंडा एक्टिवा) 1,43,234 Activa 125, Activa 6G, Activa 125 Premium Edition 74,157
2 TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) 43,476 Jupiter, Jupiter 125 66,998/75,625
3 Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) 42,148 75,600
4 Honda Dio (होंडा डियो) 27,837 66,030
5 TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क) 21,120 75,445
6 Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) 13,195 62,220
7 Suzuki Burgman (सुजुकी बर्गमन) 9,504 87,300
8 Yamaha Ray ZR (यामाहा रेजीआर) 7,030 77,830
9 Suzuki Avenis (सुजुकी एवनिस) 6,314 86,700
10 Yamaha Fascino (यामाहा फसीनो) 6,221 74,530
यहां सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। पिछले महीने देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर रहा। वहीं, टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर रहा। बिक्री के मामले में और में कांटे का मुकाबला है। हालांकि, ये दोनों स्कूटर हीरो एक्टिवा से बिक्री के मामले में काफी पीछे हैं। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में और ने अपनी जगह बनाई है।

No comments:

Post a Comment