Friday, February 4, 2022

शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर है महंगी कारों के शौकीन, देखें भारतपे फाउंडर के पास कितनी कारें हैं February 04, 2022 at 12:26AM

नई दिल्ली।Ashneer Grover Car Collection Net Worth: हाल के दिनों में शार्क टैंक इंडिया टीवी प्रोग्राम की काफी चर्चा हो रही है और इसके साथ ही इस कार्यक्रम का चेहरा बने कुछ बेहद खास आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन के बारे में भी लोग जानना चाह रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया के एक ऐसे ही खास जज हैं अशनीर ग्रोवर, जिनकी बेबाकी और खास बिजनेस स्ट्रैटजी की लोग काफी चर्चा करते हैं। भारतपे जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लैटफॉर्म के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर आज देश की प्रमुख हस्ती हैं, जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। अशनीर की गैराज में मर्सिडीज मेबैक, पोर्श केमैन और ऑडी4 समेत अन्य कारें हैं, जो कि काफी महंगी है। आज हम आपको अशनीर ग्रोवर की लग्जरी कारों और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। (फोटो- सोनी इंडिया और अशनीर ग्रोवर इंस्टाग्राम)

Ashneer Grover Car Collection Net Worth: शार्क टैंक इंडिया प्रोग्राम के जज और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के पास मर्सिडीज मेबैक एस650 (Mercedes Maybach S650), पोर्स केमैन एस (Porsche Cayman S), मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350 (Mercedes Benz GLS 350) और ऑडी 6 (Audi A6) जैसे लग्जरी कारें हैं। देखें फोटो और जानकारी।


शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर है महंगी कारों के शौकीन, देखें भारतपे फाउंडर के पास कितनी कारें हैं

नई दिल्ली।
Ashneer Grover Car Collection Net Worth:

हाल के दिनों में शार्क टैंक इंडिया टीवी प्रोग्राम की काफी चर्चा हो रही है और इसके साथ ही इस कार्यक्रम का चेहरा बने कुछ बेहद खास आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन के बारे में भी लोग जानना चाह रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया के एक ऐसे ही खास जज हैं अशनीर ग्रोवर, जिनकी बेबाकी और खास बिजनेस स्ट्रैटजी की लोग काफी चर्चा करते हैं। भारतपे जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लैटफॉर्म के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर आज देश की प्रमुख हस्ती हैं, जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। अशनीर की गैराज में मर्सिडीज मेबैक, पोर्श केमैन और ऑडी4 समेत अन्य कारें हैं, जो कि काफी महंगी है। आज हम आपको अशनीर ग्रोवर की लग्जरी कारों और उनकी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। (फोटो- सोनी इंडिया और अशनीर ग्रोवर इंस्टाग्राम)



700 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अशनीर ग्रोवर
700 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अशनीर ग्रोवर

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आईआईटी दिल्ली पासआउट और भारतपे को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये है और वह शार्क टैंक इंडिया के सभी सातों जजों में सबसे अमीर हैं।



Ashneer Grover’s Mercedes Maybach S650
Ashneer Grover’s Mercedes Maybach S650

अशनीर ग्रोवर के पास जितनी भी कारें हैं, उनमें सबसे महंगी कार मर्सिडीज मेबैक एस650 है और इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब है। इस लग्जरी कार में 4.0 लीटर V8 Biturbo पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 469 Bhp की पावर और 700 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार स्पीड और परफॉर्मेंस में धांसू है।



Ashneer Grover’s Porsche Cayman S
Ashneer Grover’s Porsche Cayman S

शार्क टैंक इंडिया के पॉपुलर जज अशनीर ग्रोवर के लग्जरी कार कलेक्शन में सुपरकार पोर्स केमैन एस भी है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। इस स्पोर्ट्स कार में 3.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 320 Bhp की पावर और 370 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 4.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।



Ashneer Grover’s Mercedes Benz GLS 350
Ashneer Grover’s Mercedes Benz GLS 350

अशनीर ग्रोवर की गैराज में लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350 भी है, जिसकी कीमत 88 लाख रुपये से ज्यादा है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2987 cc का डीजल इंजन लगा है, जो कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी एसयूवी है।



Ashneer Grover’s Audi A6
Ashneer Grover’s Audi A6

अशनीर ग्रोवर के पास लग्जरी सेडान ऑडी ए6 भी है, जो कि भारत में अमीर लोगों की फेवरेट सेडान कार मानी जाती है। इस कार की कीमत 65 लाख रुपये तक है। इस धांसू सेडान मे 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 245bhp तक की पावर और 370Nm टॉर्क जेनरेट करता है।




No comments:

Post a Comment