Friday, February 4, 2022

कन्फर्म लिस्ट ! स्विफ्ट, डिजायर, टाटा पंच- इसी साल CNG के साथ आ रही 7 पॉप्युलर कारें February 04, 2022 at 02:07AM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में CNG वीकल्ज की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसका एक बड़ा कारण है देश में बढ़ती फ्यूल की कीमतें। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ वक्त में काफी इजाफा हुआ है। इसी वजह से कंपनियां मार्केट की डिमांड को ध्यान में रखते हुए नए CNG मॉडल्स भी भारत में उतार रही हैं। यहां आज हम कुछ ऐसी ही कारों के बारे में जानेंगे जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वर्जन के साथ मार्केट में एंट्री करने वाले हैं।
  1. मारुति सुजुकी ब्रेजा
  2. मारुति स्विफ्ट
  3. मारुति डिजायर
  4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
  5. टाटा पंच
  6. मारुति बलेनो
  7. ह्यूंदै वेन्यू
वर्तमान में भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के सीएनजी वीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है। इसके बाद ह्यूंदै ने सीएनजी सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग कर रखा है। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने भी इस सेगमेंट में हाल ही में एंट्री की है। कंपनी ने टिआगो और टिगोर को सीएनजी के साथ लॉन्च किया है और अब ग्राहकों को टाटा पंच सीएनजी () का इंतजार है।

No comments:

Post a Comment