नई दिल्ली की बहुप्रतीक्षित 6/7 सीटर कार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस कार की कीमत से इसी महीने पर्दा उठने वाला है। किआ कैरेन्स का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी मार्च से डिलिवरी देना शुरू कर सकती है। भारत में इस कार की सीधी टक्कर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगी। डीलरशिप्स तक पहुंची किआ कैरेन्स अब इस कार के बारे में नया अपडेट सामने आया है। यह कार देश भर डीलरशिप्स में पहुंचने लगी है। इस कार का इंतजार बायर्स को बेसब्री से है। इसके लॉन्च के बाद कस्टमर्स को की टक्कर का नया ऑप्शन मिलेगा और इन दोनों कारों की भिड़ंत देखना वाकई दिलचस्प होगा। किआ कैरेन्स का प्रॉडक्शन कंपनी की अनंतपुर फैसेलिटी में शुरू हो चुका है। 25,000 रुपये में प्री-बुकिंग इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी यह कार बुक करना चाहते हैं तो 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। यह कार Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus वेरियंट में लॉन्च होगी। इसी महीने लॉन्च कंपनी अपनी बहुप्रतीक्षित कार को इसी महीने लॉन्च कर देगी। इसके लॉन्च को लेकर मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है। अब यह देखना दिलचस्प होगी लॉन्च होने के बाद यह अर्टिगा को टक्कर देने में कितना कामयाब रहती है।
No comments:
Post a Comment