Thursday, January 6, 2022

SPG के जवानों के अलावा और किसके 'भरोसे' सुरक्षित थे PM मोदी? जवाब सुन कर रह जाएंगे हैरान January 06, 2022 at 02:21AM

नई दिल्ली। PM Narendra Modi Security Breach: बुधवार को हुई एक घटना ने पूरे देश को तब हैरान कर दिया, जब की सुरक्षा में भारी चूक हो गई। दरअसल, गृह मंत्रालय के मुताबिक बुधवार की सुबह को पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सड़क के रास्ते जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर पहले पीएम मोदी का काफिल एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिला का रास्ता रोक दिया और सड़क को जाम कर दिया। इसके चलते बाद में पीएम मोदी को अपनी रैली () रद्द करके वापस जाना पड़ा। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री का काफिला जब फ्लाईओवर पर फंसा था, तब की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी के काफिले में शामिल गाड़ियां और SPG के जवान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, इस तस्वीर में एक और चीज दिखाई दे रही है, जो SPG के जवानों की तरह चट्टान की तरह फ्लाईओवर पर खड़ी थी। ये चीज कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की कार Toyota Land Cruiser थी। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे यह कार () अपने आप में चलती फिरती टैंक है। इसके साथ यह भी बताएंगे कि कैसे SPG के जवानों की तरह यह कार () प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा करती है। तो डालते हैं एक नजर... कितनी सुरक्षित है पीएम मोदी की कार PM Modi की टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) एक ऑर्मर्ड कार है। यानी, इस कार पर गोलियों का असर नहीं पड़ता है। यह कार AK-47 से हुए हमले को भी बर्दाश्त कर सकती है। इतना ही नहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार TNT ब्लास्ट को भी झेल सकती है। पंचर होने पर भी चल सकती है कार रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार पंचर होने के बावजूद 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। केमिकल और माइन्स हमलों को भी झेल सकती है कार यह कार हैंड ग्रेनेड, गैस हमलों और माइन्स ब्लास्ट तक को झेल सकती है। बाहरी एजेंसी ने बनाई है कार यहां जो सबसे बड़ी बात आपको जाननी चाहिए वह ये है कि Toyota ऑर्मर्ड कारें नहीं बनाती है। ऐसे में यह माना जाता है कि Toyota Land Cruiser के आर्मर्ड मॉडल को PM Modi की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए किसी बाहरी एजेंसी के जरिए बनाया गया होगा। कार में दिया गया है दमदार इंजन टोयोटा लैंड क्रूजर के नए जेनरेशन वाले मॉडल में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसमें लगा पावरफुल इंजन 262 Bhp का मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम दिया गया है। क्या है कीमत? नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जो ऑन-रोड करीब 2 करोड़ रुपये हो जाती है। यह एक कस्टमाइज कार है। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है। ऐसे में इसमें आर्म्ड, प्रीमियम और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स अलग से लगाए गए हैं। इसके बाद इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।

No comments:

Post a Comment