Thursday, January 6, 2022

पेश हुई सबसे धांसू रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1000km दौड़ेगी January 06, 2022 at 02:39AM

नई दिल्ली Electric Vehicle की डिमांड दुनियाभर में तेजी पकड़ रही है और भारत में भी ग्राहक और कार मेकर अब EV बिजनस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी रेस में जर्मन ऑटो कंपनी मर्सेडीज (Mercedes) बेंज की एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को शामिल हो गई है। मर्सेडीज ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है और रेंज के मामले में यह कार दूसरी इलेक्ट्रिक कारों के पसीने छुड़ा सकती है। मर्सेडीज ने दावा किया है कि नई EQXX एक बार में चार्ज करने पर लगभग 1 हजार किलोमीटर की तगड़ी रेंज दे सकती है। Mercedes Benz भी तेजी से अपने लाइन-अप में इलेक्ट्रिक वीकल्ज को जोड़ रही है और नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। कंपनी की योजना है कि साल 2030 तक पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करना चाहती है। अब कंपनी एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। कितनी मिलेगी रेंज ? इस कार की सबसे बड़ी खूबी है रेंज। यह कार रेंज के मामले में तो परंपरागत फ्यूल वीकल्ज को भी पीछे छोड़ सकती है। मर्सेडीज की यह कार सिंगल चार्ज पर 1000 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। भारत में सबसे पहले ह्यूंदै ने अपनी कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च की थी। इसके बाद भारत में कई कारें अभी तक लॉन्च हो चुकी हैं। वर्तमान में टाटा नेक्सन इंडिया की बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक कार है और इस सेगमेंट में लगातार नई कारें लॉन्च की जा रही है।

No comments:

Post a Comment