Tuesday, January 11, 2022

बुरी खबर! Royal Enfield की Classic 350 को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने सभी मॉडल की बढ़ाई कीमतें January 11, 2022 at 07:59PM

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने साल के पहले महीने में अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी लोकप्रिय बाइक () की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,002 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग बढ़ाया () गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.18 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी वैरिएंट्स की पुरानी और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पहले के मुकाबले हर वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी () है। तो डालते हैं एक नजर... Royal Enfield Classic 350: Redditch वैरिएंट
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,87,246 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,84,374 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,872 रुपये
Royal Enfield Classic 350: Halcyon वैरिएंट
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,95,125 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 1,93,123 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 2,002 रुपये
Royal Enfield Classic 350: Signals वैरिएंट
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,07,539 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,04,367 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 3,172 रुपये
Royal Enfield Classic 350: Dark वैरिएंट
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,14,743 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,11,465 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 3,278 रुपये
Royal Enfield Classic 350: Chrome वैरिएंट
  • नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,18,450 रुपये
  • पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 2,15,118 रुपये
  • कितनी महंगी हुई: 3,332 रुपये
Royal Enfield Classic 350: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 349 सीसी का एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका कर्ब वजन 195 किलोग्राम है। इसमें 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलता है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment