Tuesday, January 11, 2022

इस इलेक्ट्रिक कार ने भारतीय बाजार में मचाया धमाल, हर महीने रेकॉर्डतोड़ बुकिंग्स January 11, 2022 at 06:30PM

नई दिल्ली को ग्राहकों का काफी प्यार में मिल रहा है। इस कार की 700 बुकिंग लगभग हर महीने हो रही हैं। साल 2020 की तुलना में इस कार की सेल में 145 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। यह कार भारतीय बाजार में मौजूद सबसे धांसू इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। रेंज के मामले में नंबर 1 यह कार रेंज के मामले में नंबर 1 कार है। सिंगल चार्ज पर एमजी जेडएस ईवी 419 किमी की रेंज ऑफर करती है। भारत में ईवी सेगमेंट में यह कार सबसे ज्यादा रेंज देती है। इस एसयूवी में परमार्नेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर को पावर देने के लिए मौजूदा 44.5 kWh Hi-Tech IP6 सर्टिफाइड बैटरी पैक दिया गया है। इसका मोटर 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें UAES का पावर इलेक्ट्रॉनिक (PE) सॉल्यूशन्स दिया गया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड एसी चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 6 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। जबकि, 50kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से यह एसयूवी महज 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

No comments:

Post a Comment