Tuesday, January 11, 2022

अपनी नॉर्मल साइकल देकर घर लाएं ई-बाइक, GoZero ने देशभर में शुरू किया स्विच प्रोग्राम, देखें डिटेल January 11, 2022 at 01:10AM

नई दिल्ली GoZero Mobility SWITCH Program In India: प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने वाली पॉपुलर ब्रिटिश कंपनी गोजीरो मोबिलिटी (GoZero Mobility) ने भारत में अपनी तरह का पहला ‘स्विच’ प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें ग्राहक किसी भी पारंपरिक साइकिल को नई गोजीरो इलेक्ट्रिक बाइक में बदलवा सकते हैं। गोजीरो इस अनोखे ‘स्विच कैंपेन’ के जरिये लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक के प्रति आकर्षित करने के साथ ही आसान ट्रैवल ऑप्शन भी दे रही है। गोजीरो के स्विच कैंपेन के तहत किसी भी ब्रैंड की 7,000 से 25,000 रुपये के बीच की साइकिल पर फायदा दिया जा रहा है। ये भी पढ़ें- यहां जाकर स्विच प्रोग्राम का उठाएं लाभगोजीरो स्विच अभियान के प्रमुख साझेदारों में इलेक्ट्रिक वन, सारथी ट्रेडर्स, ग्रीव्स ईवी ऑटोमार्ट और आर्येंद्र मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं, जो ग्राहकों को इस जबरदस्त ऑफर से आसानी से लाभ उठाने में मदद करेंगे। इस कैंपेन से देश के नॉर्थ, बेस्ट और साउथ रीजन में गोजीरो को अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। दरअसल, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक-बाइक को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आम लोगों में पर्यावरण को लेकर बढ़ती चिंताओं ने ई-बाइक अपनाने के लिए जागरूकता और मांग को चरम पर पहुंचा दिया है। स्विच कैंपेन 10 जनवरी 2022 से शुरू है और यह 9 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा। इच्छुक लोग अगले तीन महीनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- ई-बाइक को लेकर क्रेज बढ़ रहा है...हाल के दिनों में ई-बाइक्स के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है और लोग इसके फीचर्स जानने के साथ ही ई-बाइक को अपग्रेड भी कर रहे हैं। गोजीरो का कहना है कि जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है, हमने ‘स्विच’ के साथ अपनी तरह के अनूठे अभियान के साथ इसको लेकर रोमांच और उत्साह बढ़ाने का फैसला किया है। हमारे लिए इस कैंपेन का एंडयूज या मकसद यह है कि हम सभी एकत्रित बाइक्स की रिपेयर करेंगे और इंटर्नल कामों के लिए इसका उपयोग करेंगे। यह छोटा सा कदम हमारे क्लीन और एमिशन फ्री मोबिलिटी के बड़े लक्ष्य की ओर भी लेकर जाएगा। ये भी पढ़ें- ‘ज्यादा ट्रेंडी और अडवांस्ड ई-बाइक’गोजीरो मोबिलिटी के को-फाउंडर सुमित रंजन का कहना है कि कंस्यूमर हमेशा कुछ अलग चुनने का प्रयास करते है। हमारे इस कैंपेन का आइडिया यह है कि कुछ कम पर समझौता क्यों किया जाए। लोग काफी समय से पारंपरिक साइकल की सवारी कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि वे गोजीरो की ज्यादा ट्रेंडी और अडवांस्ड ई-बाइक पर स्विच करने पर विचार करें। हमारी एक्स सीरीज ईबाइक साइकिल यूजर्स की सभी रेगुलर और ऑफ-रोड जरूरतों को पूरा करने के लिए सटीक हैं, साथ ही साथ उन्हें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का बेहतरीन कंफर्ट भी प्रदान करते हैं। रंजन ने कहा कि हमारे पार्टनर रिटेल स्टोर हमारे एक्स-सीरीज प्रोडक्ट की बिक्री करेंगे, जो कि 34,999 रुरये से 45,999 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment